U-19 Asia Cup Final IND Vs SRI: इंडियन टीम ने श्रीलंकन टीम को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप किया अपने नाम और.भारत को दिया Happy New Year 2021 का तौफा
भारतीय टीम ने आज u-19 Asia Cup Final में श्रीलंकन(SRI) टीम को 9 विकेट से हरा दिया. भारत को 102 रनों का लक्ष्य मिला था.
मालूम हो कि यह मैच डकवर्थ लुईस प्रिंसिपल के हिसाब से हुआ है जिसमें भारत को 102 रनों का लक्ष्य मिला था.
बारिश के कारण भारतीय टीम को 38 ओवर में 102 रनों का टारगेट दिया गया था. भारतीय टीम 102 रनों के टारगेट को मात्र 21.3 ओवर में ही पूरा कर लिया.
मालूम हो कि श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए थे. श्रीलंका की तरफ से यासिर रोड्रीगो ने नाबाद रहते हुए 26 बॉल में 19 रन बनाए जो कि श्री लंकन टीम की तरफ से सर्वाधिक है.
भारत की तरफ से अंगक्रिश रघुवंशी(Angkrish Raghuvanshi) ने 67 गेंदों का सामना कर के नाबाद 56 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जिस बैट्समैन पर बहुत ज्यादा भरोसा था यानी हरनूर सिंह वह मात्र 5 रन ही बना पाए और पवेलियन लौट गए.
हरनूर सिंह(Harnoor Singh) के बाद भारत की पारी संभाली अंगक्रिश रघुवंशी(Ang krish Raghuvanshi) ने और उनका साथ दिया शेख रशीद(Shekh Rashid) ने. दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी का परिचय देते हुए दूसरे विकेट की साझीदारी में टीम इंडिया के लिए 96 रन जोड़े.