Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: भारत की बेटी हरनाज संधू के Miss Universe 2021 का खिताब को अपने नाम करने पर देश और दुनिया से शुभकामनाएं आ रही हैं
इजराइल में संपन्न हुए 70 वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का किताब चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज़ संधू ने अपने नाम कर लिया. इसके बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया.
देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) ने भी Harnaaz Sandhu को Miss Universe 2021 बनने पर ट्वीट कर बधाई दी
देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) ने भी Harnaaz Sandhu को Miss Universe 2021 बनने पर ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा सप्ताह की शुरूआत के लिए इससे अच्छी और कौन सी खबर हो सकती है.
No better way to start the week than by hearing this… #MissUniverse #MissUniverse2021 #HarnaazSandhu #india
pic.twitter.com/moyhkhTudW— anand mahindra (@anandmahindra) December 13, 2021
मालूम हो कि हरनाज संधू से पहले भी भारत से दो Miss Universe रह चुकी हैं. पहली सुष्मिता सेन जिन्होंने यह खिताब 1994 में अपने नाम किया था और दूसरी लारा दत्ता जिन्होंने साल 2000 में इस खिताब को अपने नाम किया था.
21 वर्ष की हरनाज़ संधू की पढ़ाई लिखाई चंडीगढ़ से हुई हैं अभी वह मास्टर डिग्री कर रही हैं. भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब 21 साल के बाद हासिल हुआ है.
इस बार मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत की तरफ से जुड़ी के रूप में उर्वशी रौतेला ने भाग लिया था. विश्व सुंदरी की इस प्रतियोगिता में 79 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया है.
भारत के लिए और विश्व के लिए यह बेहद ही गौरवान्वित करने वाला धन है क्योंकि हरनाथ संधू ने विश्व की 79 सुंदरियों को पछाड़ ते हुए इस खिताब को अपने नाम किया.
मालूम हो कि इस किताब को पाने के लिए सिर्फ सुंदर होना ही जरूरी नहीं है. बल्कि इसमें और भी बहुत सारे आयाम है जिसके आधार पर विश्व सुंदरी का चयन किया जाता है.
मालूम हो कि हरनाज़ संधू का संबंध किस परिवार से है. खरना चंदू मॉडलिंग की दुनिया में जानी पहचानी नाम है 2017 से ही हरण आज सिंधु ने मॉडलिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया था.
हरनाज़ संधू ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया था और रातों-रात चर्चा में आ गई थी. हरनाज़ संधू ने 2019 में संपन्न फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था.
प्यूर्टो रिको में आज यानी 16 दिसंबर को Miss World 2021 का होगा चुनाव, मानसा वारणसी (Mansa Varanasi) करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
मानसा वाराणसी(Mansa Varanasi) तेलांगाना की रहने वाली हैं.उनकी उम्र 23 साल है. मानसा वाराणसी ने Miss India World 2020 का खिताब अपने नाम किया था.अब देखना है कि इस बार विश्व सुनंदरी का ताज मानसा के सिर पर सजता है या नहीं.