Omicron First Case in Delhi: ऐसा लग रहा है दिल्ली में भी अब corona के नए वैरिएंट Omicron की एंट्री हो चुकी है. Delhi के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 12 जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई है जिसमें से एक Omicron का सस्पेक्ट लग रहा है.
Corona के नए वैरीएंट Omicron जिसको लेकर संपूर्ण विश्व में दहशत का माहौल है,उसकी इंट्री दिल्ली में भी अब हो चुकी है. इसके बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को जानकारी दी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जो भी लोग दिल्ली में बाहर से आ रहे हैं उनकी टेस्टिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनको कि दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल(LNJP) में भर्ती कराया गया है.
जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है।अभी तक 17पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं,6 उनके संपर्क वाले हैं। 12लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज़ लग रहा है।फाइल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन केस है:दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/FNslkYrzng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बतलाया कि जिन 17 लोगों को एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है उनमें से 12 लोगों के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार इन 12 सैंपल में से एक सैंपल ऐसा है जिसे हम Omicron Corona Variant से संक्रमित कह सकते हैं . स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार से हम ऐसा कह सकते हैं कि दिल्ली में Omicron का पहला केस आ चुका है.