किसान आंदोलन(Kisan Andolan) के दौरान हो रहे प्रोटेस्ट में शहीद हुए किसानों को Telangana CM के चंद्रशेखर राव(K Chandrashekhar Rao) द्वारा आज ₹3 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.
We urge Central Government to withdraw the cases filed against the farmers (during farmers' agitation): Telangana CM K Chandrashekar Rao pic.twitter.com/w9DoF7O8bI
— ANI (@ANI) November 20, 2021
साथ ही के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि फार्मर प्रोटेस्ट के दौरान जो किसानों पर केस दर्ज किए गए हैं उसे भी केंद्र सरकार वापस ले. आज इन सभी बातों को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कही.
मालूम हो कि बीते 19 नवंबर को पीएम मोदी ने विवादों में घिरे तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. आने वाले शीतकालीन सत्र में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
लेकिन किसान आंदोलन समाप्त करने को लेकर अभी आशंकित हैं. किसानों का कहना है जब तक संसद के द्वारा इन तीनों कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता तब तक हम आंदोलन से नहीं हटेंगे.