- खाद्य तेलों पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी में भारी कटौती
- घट सकती है खाद्य तेलों की कीमत
- इंपोर्ट ड्यूटी को दस से ढाई प्रतिशत किया
खाद्य तेलों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए सरकार ने अब इस दिशा में एक अहम फैसला लिया है.
इस फैसले से खाद्य तेलों की कीमतों में सुधार देखने को मिल सकता है, भारत सरकार ने इससे संबंधित एक अधिसूचना शुक्रवार को जारी की है.
इस अधिसूचना के अनुसार क्रूड पाँम आयल पर इंपोर्ट ड्यूटी को 10% से ढाई प्रतिशत कर दिया गया है.
वहीं कच्चे सोया तेल और सूरजमुखी तेल पर भी आयात शुल्क को 7.5 प्रतिशत से ढाई प्रतिशत कर दिया गया है.
इस अधिसूचना को 11 सितंबर यानी शनिवार से लागू कर दिया गया है.
बाजार में खाने वाले तेलों की कीमत 160 से 180 ₹ प्रति लीटर के बीच है. इस सुधार से तेल की कीमतों में खुदरा बाजार में 4 से 5 ₹ कमी आने की संभावना जताई जा रही है.