Tokyo Paralympic में Bhavina Patel का कमाल भारत के लिए हासिल किया सिल्वर मेडल(Silver Medal)
टोक्यो जापान में Paralympics का खेल चल रहा है. जहां गुजरात की भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने इतिहास रच दिया है उन्होंने टेबल टेनिस(Table Tennis) में सिल्वर मेडल हासिल किया है.
#WATCH Friends and family members of Indian Para table tennis player Bhavina Patel in Mehsana, Gujarat, celebrate her winning the silver medal at #TokyoParalympics
— ANI (@ANI) August 29, 2021
Bhavina Patel won a Silver medal after losing Women's singles class 4 final match pic.twitter.com/fnuR6jnxNu
उनके सिल्वर मेडल हासिल करते ही उनके गृहनगर गुजरात(Gujrat) के मेहसाणा(Mehsana) में खुशियों का माहौल है. लोग पटाखे चलाकर और ढोल ताशे बजा कर खुशियों का इजहार कर रहे हैं.
भारत के लिए यह गर्व की बात है, अभी बीते ओलंपिक खेल में आकाश चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम ऊंचा किया था.