नारायण-नारायण भगवन आपके श्री चरणों में सेवक का प्रणाम, भूलोक से एक संदेश लाया हूं...
कैसा संदेश नारद?? महाराज कोरोना कुंभ से नहीं फैलता, चुनावी रैलियों से नहीं फैलता, कोरोना फैलता है हवाओं से???
नारद यह क्या अनाप-शनाप बके जा रहे हो.. नारायण-नारायण, महाराज यह मैं नहीं कह रहा मेरा काम तो सिर्फ संदेशों को निर्बाध रूप से यहां से वहां पहुंचाना मात्र है. यह तो पृथ्वीलोक के वैज्ञानिकों का दावा है.
देखो नारद तुम खबरों को सनसनी बनाकर मत फैलाओ, यह काम मृत्यु लोक में अच्छा लगता है, यहां जो सच हो वही कहो..
महाराज आप तो ठहरे त्रिभुवन ज्ञाता, क्या आपने लैंसेट का नाम नहीं सुना है!!
अवश्य ही सुना है नारद और जब से इस कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया है तब से तो मैं शोध पत्रों का बारीकी से अध्ययन करने लगा हूं और रही बात लैंसेट की तो उसमें तो कहीं भी इसका जिक्र नहीं है कि कोरोनावायरस चुनावी रैलियों से या कुंभ की भीड़ से नहीं फैलता!!!
क्षमा चाहता हूं महाराज समय की अल्पता के कारण मैंने दो खबरों को एक साथ कह दिया आप तो सर्वज्ञाता है क्षमा कर दें. पहली बात के शोधार्थी भारतीय उपमहाद्वीप के नव चाणक्य कहे जाने वाले श्रीमान अमित शाह हैं और वहीं दूसरी बात का पता लैंसेट के अध्ययनों से चला है.
नारद मेरी एक बात गांठ बांध लो और इसका हमेशा ध्यान रखना चुनावी ज्ञान और चुनावी सम्मान दोनों ही टिकाऊ नहीं होते..
महाराज एक और खबर कोरोना वायरस ने अब कई वीवीआईपी लोगों की भी हदबंदी करनी शुरू कर दी है. चिंतित मत हो नाराद, यह तो करोना का इम्यूनिटी टेस्ट है..
क्षमा करें महाराज लेकिन उन गरीब लाचारों का क्या जो फिर से लॉकडाउन के कारण अपने अपने घर लौट जाना चाहते हैं???
नारद यह तो चिंता का विषय है, तुम मेरे संदेश को भूलोक के हर प्राणी तक पहुंचा दो कि मास्क लगाएं, हाथ धोएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें.. और यह लो N-95 मास्क इसे तुम भी प्रयोग में लाओ..
नारद वार्तालाप के बीच में तुम इतने व्याकुल क्यों हो रहे हो??? महाराज आज्ञा चाहता हूं,अब मुझे जाना होगा!!!
क्यों नारद,भगवन भूलोक से चिताओं की लपटों की गर्मी अब यहां तक आ रही है……अब मुझे जाना ही होगा नारायण-नारायण..
*** यह एक व्यंग है जिसका एक मात्र उद्देश्य जन साधारन तक जागरुकता फैलाना है ना कि किसी की भावनओं को चोट पहुंचाना**
जहां तक हो सके कोरोना महामारी से अपना बचाव करें सरकार द्वारा सुझाए गए साधनों और उपायों का प्रयोग करें.
वैक्सीनेशन के लिए अगर आप पात्र हैं तो वैक्सीनेशन सेंटर तक जरूर जाएं और अपना टीकाकरण करवाएं. लोगों के लिए खुशखबरी है कि सरकार ने टीकाकरण में उम्र संबंधी बाध्यता को समाप्त कर दिया है.अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भी आने वाले 1 मई से टीकाकरण अभियान में भाग ले सकते हैं.
वहीं देश की स्थिति दिन-ब-दिन COVID-19 से बिगड़ती जा रही है पिछले दिनों लगभग पौने तीन लाख नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 16 सौ से भी अधिक लोग इस महामारी के कारण काल के गाल में समा गए. इसलिए जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें अपना और अपनों का ख्याल रखें और स्वस्थ रहें…
https://www.thebharatbandhu.com/all-post/delhi-lockdown-cm-kejriwal-covid-19/