Arnav Goswami को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने टि्वटर हैंडल से एक के बाद एक लगातार कई ट्विट्स किए जिसमें कथित रूप से असंयमित भाषा का प्रयोग किया गया। इसी को लेकर वकील रिजवान सिद्दीकी ने अटॉर्नी जनरल के वेणुगोपाल से कामरा पर अवमानना का मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मांगी थी। जिसे मंजूर कर लिया गया। अटॉर्नी जनरल ने कहा “आलोचना और अवमानना दोनों के बीच के फर्क़ को समझना होगा”।