रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने वो कर दिखाया जो अभी तक किसी कप्तान ने नहीं किया..
चैंपियन्स ट्रॉफी ( Champions Trophy) का ख़िताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मिडीया से रूबरू होते हुए ये साफ कर दिया है की उनका अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्याश लेने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा कि जैसा चल रहा है आगे भी वैसा चलता रहेगा।
“मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा..अफवाह न फैले..और मैं कहीं नहीं जा रहा”.. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के इस बयान से ये बात तो साफ़ है की वो अभी खेलना जारी रखेंगे और अब आगे देखने वाली बात ये होगी की क्या वो 2027 World Cup में कप्तानी करते हैं या नहीं।रोहित शर्मा ने इतिहास भी रचा जब वो सभी चार बड़े ICC टूर्नामेंटों (World Test Championship, ODI World Cup, T20 World Cup, aur Champions Trophy) के फाइनल में अपनी टीम को ले जाने वाले पहले कैप्टन बने.
अगर वो अगले एक दिवशिय विश्व कप में भारत का नेतृत्व करते हैं और भारत को जीत दिलाने में कामयाब होते हैं तो वो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे। धोनी पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने World Test Championship को छोड़ बाकी तीनों कप (ODI World Cup, T20 World Cup, aur Champions Trophy) अपने नाम किया है।
रोहित शर्मा के ODI वर्ल्ड कप के बाद से अब तक की व्यक्तिगत प्रदर्शन पर एक नज़र डाल लेते हैं
ODI मैच: 24, रन: 1202, औसत: 50.08, स्ट्राइक रेट: 93.44, शतक: 4, अर्ध- शतक: 5
T20I मैच: 18, रन: 591, औसत: 32.83, स्ट्राइक रेट: 142.35, अर्ध- शतक: 4
टेस्ट मैच: 8, रन: 555, औसत: 34.68, स्ट्राइक रेट: 54.16
शतक: 1, अर्ध- शतक: 3
ये आंकड़े रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के व्यक्तिगत प्रदर्शन की कहानी बताते हैं और उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ि के रूप में स्थापित करते हैं। कैप्टन के रूप में, रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही प्रभावशाली रहा है, जिसमें कई रेकॉर्ड शामिल हैं. बतौर कप्तान उनके आंकड़े कुछ ऐसे रहे हैं..
खेले: 142 मैच, जीत: 104 मैचों में, हार: 33 मैचों में, जीत प्रतिशत: 73.24%
ODI कप्तानी:मैच: 45, रन: 2000+, अर्ध-शतक: 13, शतक: 3, दोहरा शतक: 1