सोने की कीमतों(Gold Rates) ने सबको किया हैरान Union Budget से सबको उम्मीद

Gold Rates
Share

सोने की कीमतों (Gold Rates) ने सबको चौकाया, जानिए कितना रहा 10  ग्राम  24 कैरेट गोल्ड का मूल्य  

बीते कारोबारी दिन सोने की कीमतों(Gold Rates) ने सबको हैरान किया है.अगर बात 24 कैरेट सोने की करें तो इसका बाजार मूल्य 82170 प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं 22 कैरेट गोल्ड का मूल्य  80190 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, 20 कैरट सोने का मूल्य 73130 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड का रेट 66550 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

मालूम हो कि जो Gold Price बताया गया है उसमें मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. मेकिंग चार्ज गहनों की बनावट और शहर दर शहर अलग-अलग होते हैं, जबकि सोने पर 3% GST भी देना होता है. अगर मेकिंग चार्ज और जीएसटी को मिला दिया जाए तो यह मूल्य और ज्यादा हो जाएगा.

यहां एक बात गौरतलब है कि पिछले बजट(Union Budget) में भारत सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी(Custom Duty on Gold) को घटा दिया था. सरकार ने कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी  से 6 फ़ीसदी कर दिया था.कस्टम ड्यूटी घटने के बाद सोने के मूल्य में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी.

लेकिन शुरुआती गिरावट के बाद सोने के मूल्य(Gold Price) में बढ़ोतरी होने लगी और एक साल बाद सोना आसमान छूने लगा. अब देखना यह है कि नए बजट में सोने(Gold ) को लेकर सरकार क्या फैसला करती है.

सोने के गहने(Gold Ornaments) खरीदते समय उस पर हॉलमार्क के निशान को जांचना आवश्यक होता है. हर कैरेट पर एक 6 डिजिट वाला अल्फानयूमेरिक कोड अंकित रहता है, 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 24 k 999 लिखा होता है जबकि 22  कैरेट पर 22 k 916 और 18 कैरेट पर 18 k 750 लिखा होता है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा