Guna Bus Accident: मध्य प्रदेश गुना बस हादसे में अब तक 13 लोगों के जिंदा जलने की खबर के बीच हुआ बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश गुना बस हादसे(Guna Bus Accident) में अब तक 13 लोगों के जिंदा जलने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस की टक्कर एक टैंकर से हुई थी जिसके बाद बस में आग लग गई और यह भीषण हादसा हुआ. लेकिन इस हादसे से भी ज्यादा गंभीर इस बस के इंश्योरेंस(Insurance) और फिटनेस सर्टिफिकेट(Fitness Certificate) को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं जो की बेहद ही चौंकाने वाले हैं और शासन प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते हैं.
मध्य प्रदेश के गुणा में जिस बस में यह हादसा हुआ है उस बस के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कई खबरें सामने आ रही हैं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस बस में यह हादसा हुआ उस बस का इंश्योरेंस(Insurance) फिटनेस और सर्टिफिकेट(Fitness Certificate) बहुत पहले ही एक्सपायर हो चुका था.
सोशल मीडिया पर इस संबंध में एनडीटीवी से जुड़े पत्रकार अनुराग द्वारी ने कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि सड़क पर दौड़ रही बस जिसमें 13 लोग जिंदा जलकर मर गए उसका इंश्योरेंस साल 2009 में ही एक्सपायर हो चुका था जबकि इस बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 2015 में खत्म हो चुका था.
गुना बस हादसे में 13 लोग ज़िंदा जल गये, बीजेपी नेता की बस थी फिटनेस 2015 में खत्म, इंश्योरेंस 2009, रोड टैक्स 2021 … फिर भी बस दौड़ रही थी pic.twitter.com/HW2C3gNqDc
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 28, 2023
अब देखना यह है कि गुना में हुए इस बस हादसे के बाद शासन प्रशासन नींद से जगाता है या फिर ऐसे ही बिना फिटनेस और बिना इंश्योरेंस के गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहेंगी और ऐसे हादसे आए दिन होते रहेंगे. बताते चलें कि मध्य प्रदेश में अभी हाल में ही नई सरकार का गठन हुआ है और नई सरकार के मुखिया के रूप में मोहन यादव ने कमान संभाली है.