Canada Gangster Sukha Dunuke Murder: कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की हत्या के पीछे कौन? NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल कनाडा से भारत में अपने गैंग को करता था ऑपरेट
Gangster Sukha Dunuke Murder:कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताते चलें कि बीते दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा भारत को लेकर कही गई बातों के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव का माहौल है और ऐसे में एक और गैंगस्टर का इस प्रकार मारा जाना अपने आप में एक बड़ी बात है. के पीछे कौन
बताते चलें कि जिस गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की कनाडा में हत्या की गई है उसका संबंध खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के साथ बतलाया जाता है. कहा जाता है कि मारा गया आतंकी सुक्खा अर्शदीप सिंह का दाहिना हाथ था. सुक्खा की तलाश NIA को बहुत दिनों से थी. सुक्खा कनाडा में बैठकर भारत में अपने गिरोह को ऑपरेट करता था और रंगदारी, एक्सटॉर्शन जैसे अपराधों को अंजाम देता था.
सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके साल 2017 से ही भारत से फरार है. उसने भारत से फरार होने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया था और जाली दस्तावेजों से अपने पासपोर्ट(Passport) तैयार करवाया था. सुक्खा को कनाडा भेजने के लिए पंजाब पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध रही थी और इस संबंध में दो पंजाब पुलिस के कर्मियों को गिरफ्तार भी किया गया था.
अब देखना यह है कि सुक्खा दुनुके हत्याकांड(Sukha Dunuke murder case) के कारण भारत और कनाडा के बीच संबंधों पर क्या असर पड़ता है. क्योंकि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही कनाडा और भारत के संबंधों(Canada India Relation) में थोड़ी खटास आ गई है और यह खटास तब और बढ़ गई जब कनाडा के पीएम ने भारत पर सीधा-सीधा आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका संदिग्ध है और इसकी जांच की जाएगी.
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर Canada PM के बयान के बाद से ही दोनों ही देश के द्वारा कई बड़े निर्णय लिए गए. कनाडा में भारत के एक प्रमुख राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया तो वहीं भारत ने भी पलटवार करते हुए कनाडा के एक प्रमुख राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया.
लेकिन इन सबके बीच एक सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कनाडा में लगातार खालिस्तान को समर्थन देने वालों की हत्या के पीछे आखिर कौन है. यहां एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि चूंकी जिनकी भी हत्याएं हो रही है उनका किसी न किसी रूप में अपराध की जगत से नाता रहा है और ऐसे में यह एक प्रकार का गैंगवार भी हो सकता है. जिसमें की एक गैंग दूसरे गैंग पर अपने वर्चस्व का स्थापित करने के लिए हत्याएं कर रहा हो. लेकिन अभी किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है कि आखिर निज्जर की हत्या किसने की साथ ही मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुक्खा दुनुके(Sukha Dunuke) की हत्या कैसे हुई.