INDIA Released Boycott List Of TV News Anchors: INDIA गठबंधन का बड़ा फैसला देश के इन नामी गिरामी न्यूज़ एंकरों का किया बहिष्कार
Boycott List Of TV News Anchors: INDIA गठबंधन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश के कई नाम गिरामी न्यूज़ एंकरों का बहिष्कार कर दिया है. इस संबंध में इंडिया गठबंधन ने एक लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट में देश के कई बड़े टीवी एंकरों के नाम शामिल है.
इंडिया गठबंधन के बॉयकॉट लिस्ट में सबसे पहला नाम अदिति त्यागी(Aditi Tyagi) का है. दूसरे नंबर पर अमन चोपड़ा(Aman Chopra) का नाम है तो वहीं तीसरे नंबर पर अमिश देवगन(Amish Devgan) का नाम है. इस लिस्ट में देश की तेज तर्रार एंकर चित्रा त्रिपाठी का भी नाम शामिल है. वहीं ज़ी टीवी से आज तक में गए सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. सुशांत सिंंहा का भी नाम इस लिस्ट में है. साथ ही रुबिका लियाकत को भी इंडिया गठबंधन की तरफ से बहिष्कार की लिस्ट में शामिल किया गया है.इस लिस्ट में 14 नामों को शामिल किया गया है.
टीवी न्यूज़ एंकर आदिति त्यागी ने इंडिया गठबंधन के द्वारा बहिष्कार किए जाने के बाद अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि देश के लिए सवाल पूछने वालों में की लिस्ट में अपना नंबर पहले है त्यागी डरते नहीं जय हिंद. वहीं सुधीरचौधरी ने कहा है कि ये उन पत्रकारों की लिस्ट है जिन्होने चरण चुबंक बनने से इनकार कर दिया.
बताते चलें कि इंडिया गठबंधन द्वारा कई मौके पर यह आरोप लगाए गए हैं कि कई न्यूज़ एंकर द्वारा उनके पक्ष को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया जाता. साथ ही टीवी शो के दौरान विपक्ष से ही सवाल पूछे जाते हैं जबकि सवाल सत्ता पक्ष से होना चाहिए. अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन द्वारा पत्रकारों का बहिष्कार किए जाने के बाद देश का मीडिया संस्थान इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है.
बताते चलें कि बीते दिनों ही AAJ TAK के सुधीर चौधरी पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को मिस इनफॉर्म्ड किया. सुधीर चौधरी ने कर्नाटक सरकार की एक योजना को लेकर कहा था कि इसमें हिंदुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
वहीं बीते दिनों चित्रा त्रिपाठी ने भी एक विवादित ट्वीट किया था. इस ट्वीट में चित्रा त्रिपाठी ने इंदिरा गांधी को लेकर कुछ ऐतिहासिक तथ्य प्रस्तुत किए थे. तथ्य एक हद तक तो सही थे लेकिन उन्होंने पूरी घटनाक्रम को नहीं बतलाया. जिस कारण कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल भी चित्रा त्रिपाठी पर का से नाराज थे. चित्रा त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में कहा था कि जब इंदिरा गांधी अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने गई थी तो उन्हें 45 मिनट तक इंतजार कराया गया था. विपक्ष का आरोप है कि चित्रा त्रिपाठी ने खबर के सिर्फ एक पक्ष को ही प्रस्तुत किया बल्कि दूसरा पक्ष भी उन्हें साफ-साफ कहना चाहिए था.
यहां सबसे बड़ी बात यह है कि INDIA द्वारा जारी इस लिस्ट में तेज तर्रार TV Anchor अंजना ओम कश्यप का नाम शामिल नहीं है. जबकि इंडिया गठबंधन के द्वारा कई बार कई मौके पर अंजना कश्यप को लेकर भी टिप्पणियां की गई है.अब देखना यह है कि इस बॉयकॉट से राजनीतिक फिजा में क्या बदलाव होता है.