Bihar Prabhunath Singh Life imprisonment:बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका मिली उम्र कैद की सजा
Prabhunath Singh News: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद RJD के कद्दावर नेता प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत और हाई कोर्ट के फैसले को निरस्त करते हुए प्रभुनाथ सिंह को झटका दिया है.
बताते चलें कि निचली अदालत और पटना हाई कोर्ट ने बाहुबली पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को राहत देते हुए बरी कर दिया था. लेकिन बीते अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को लेकर बहस करने की अनुमति दे दी थी और आज का दिन प्रभुनाथ सिंह के लिए बेहद ही बुरा साबित हुआ. अब प्रभुनाथ सिंह को अपनी बची हुई उम्र जेल में ही बितानी होगी.
सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की खंडपीठ ने डबल मर्डर केस(Double Murder Case) राजेंद्र राय-दरोगा राय हत्याकांड के संबंध में प्रभुनाथ सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई .है साथ ही अदालत ने राज्य सरकार और प्रभुनाथ सिंह दोनों को ही 10-10 लाख रुपए पीड़ित परिवार को देने के लिए कहा है.
प्रभुनाथ सिंंह को किस मामले हुई सजा: सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले बाद जहां यह कहा जा रहा है कि देर से ही सही लेकिन दरोगा राय और राजेंद्र हत्याकांड(Bihar Daroga Rai Rajendra Rai Murder Case) के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेहद ही स्वागत योग्य है तो वहीं वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आज कल एक नया ट्रेंड चला है जिसमें बाहुबली नेताओं को अच्छे आचरण का हवाला देकर प्रशासन द्वारा बरी कर दिया जाता है जो की बेहद ही खतरनाक है. ऐसे दो ताजा मामले एक बिहार से और एक उत्तर प्रदेश से काफी सुर्खियों में रहे थे.
एक मामले में बिहार में बाहुबली सांसद आनंद मोहन को जेल IAS हत्याकांड मामले में जेल से रिहाई मिल गई थी वहीं यूपी में अमरमणि त्रिपाठी को भी अच्छे आचरण और स्वास्थ्य का हवाला देते मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में रिहा कर दिया गया .जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. प्रभुनाथ सिंह के बारे में भी कुछ लोग अब ऐसी ही बातें कर रहे हैं अब देखना यह है कि रघुनाथ सिंह अपना बचा हुआ जीवन जेल में बिताते हैं या फिर उन्हें भी कोई राहत दे दी जाएगी.