Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 33 वर्ष की उम्र में निधन जानिए कैसे हुई मौत

Raju Punjabi Death
Share

Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी की मौत से उनके चाहने वालों को लगा गहरा झटका जानिए कैसे हुई मौत

Haryanvi Singer Raju Punjabi Death:हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने मात्र 33 साल की उम्र में आज दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू पंजाबी की मौत हिसार के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. राजू पंजाबी ने बेहद ही कम उम्र में ही बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली थी. उनके द्वारा गाए गए कई गाने सुपर डुपर हिट हुए थे जो कि अभी भी लोगों की पसंद बनी हुई है.

राजू पंजाबी द्वारा गया गया गाना देसी देसी तू न बोल्या कर बेहद ही पॉपुलर हुआ था. राजू पंजाबी की जोड़ी सपना चौधरी के साथ खूब पसंद की गई थी. राजू पंजाबी को लीवर और फेफड़ों में संक्रमण था,जिसका इलाज पहले भी हुआ था. लेकिन पहले उनकी तबीयत ठीक हो गई थी और वह घर आ गए थे. बीते दिनों फिर से उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार(Raju Punjabi Funeral): राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार  उनके पैतृक गांव राजस्थान के हनुमानगढ़ में होगा. राजू पंजाबी राजस्थान के हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा के रहने वाले थे. लेकिन फिलहाल हुआ हिसार में ही रह रहे थे. राजू पंजाबी हिसार के आजाद नगर में रहते थे.

जिसने भी राजू पंजाबी की मौत की खबर सुनी वही बेहद ही हैरान रहा. क्योंकि राजू पंजाबी का आखरी गाना(Raju Punjabi Last song) बीते 12 अगस्त को रिलीज हुआ है. अगर राजू पंजाबी के असली नाम की बात करें तो राजू पंजाबी का असली नाम राजा कुमार है. उन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत साल 1996 में की थी. शुरुआत में  राजू पंजाबी सिर्फ धार्मिक गीत गाया करते थे.

राजू पंजाबी के पीछे उनके परिवार में तीन बेटियां और पत्नी हैं .राजू पंजाबी को जिस गाने ने मशहूर किया था वह गाना 2013 में रिलीज हुआ था और उस गाना के बोल थे यार दोबारा नहीं मिलने. राजू पंजाबी ने 12 अगस्त यानी जिस दिन उनका अंतिम गाना रिलीज हुआ था उस दिन सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए लिखा था थोड़ा बीमार हूं लेकिन नमस्कार राम-राम प्रणाम सब ने.

राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को रिलीज हुए अपने गाने को लेकर कहा था कि इस गाने ने काफी लंबा इंतजार करवाया. राजू पंजाबी का कहना था कि इस गाने के लिए उन्हें 2 साल का इंतजार करना पड़ा. जैसे जैसे लोगों को राजू पंजाबी की मौत की खबर मिल रही है अस्पताल और उनके घर पर पहुंचाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

राजू पंजाबी(Raju Punjabi) के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह दिल के बेहद ही साफ थे और हमेशा अपने दोस्तों और साथ काम करने वालों का साथ देते थे. इसी संबंध में हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव ने राजू पंजाबी के साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया है. अंजलि राघव ने कहा कि 15 दिन पहले ही राजू पंजाबी से उनकी बात हुई थी उनकी यह बात वीडियो कॉल के जरिए हुई थी अंजलि राघव का कहना है कि बातचीत के दौरान ऐसा लगा ही नहीं कि राजू पंजाबी बीमार हैं.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा