Thank You For Coming: एक बार फिर से Shehnaaz Gill बड़े पर्दे पर आने को तैयार फिल्म का पोस्टर रिलीज भूमी पेनडेनकर अनिल कपूर भी होंगे साथ
सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) एक बार फिर से अपनी अपकमिंग फिल्म ” Thank You For Coming” को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं. शहनाज गिल ने इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
अभी तक इस फिल्म की कहानी को लेकर कोई बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जो बातें सामने आई है उसके अनुसार फिल्म आधुनिक दौर में जो रिश्ते(Relationship) बनते बिगड़ते हैं उसको लेकर है. साथ ही ये तो तय है कि इस फिल्म में Comedy तो जरूर होगी, अभी से यह कहा जाने लगा है कि यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है.
शहनाज गिल एक बार फिर से बड़े कलाकारों के बीच: इस फिल्म में शहनाज गिल को एक बार फिर से बड़े कलाकारों के बीच काम करने का मौका मिलेगा. इस फिल्म में अनिल कपूर(Anil Kapoor), भूमि पेनडेनकर(Bhumi Pendenker)और डॉली सिंह जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल होंगे. मालूम हो कि इसी साल शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी के जान में भी नजर आई थी लेकिन इस फिल्म में उनकी भूमिका बहुत ही छोटी थी.
पिछली फिल्म में शहनाज गिल का रोल बहुत ही छोटा था अब देखना यह है कि अनिल कपूर भूमि पेनडेनकर जैसे बड़े कलाकारों के बीच शहनाज गिल अपनी इस आने वाली फिल्म Thank You For Coming में अपना बेस्ट कैसे देती हैं. वैसे शहनाज गिल अपनी इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं.