Ranchi CPI leader Subhash Munda Murder: रांची में CPI(M) नेता सुभाष मुंडा को बेखौफ अपराधियों ने कार्यालय में घुसकर गोलियों से भूना हुई मौत
झारखंड की राजधानी रांची(Ranchi) से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां CPI(M) के नेता सुभाष मुंडा(Subhash Munda) को अपराधियों ने उनके कार्यालय में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधी बाइक(Two Wheeler) पर सवार होकर आए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में स्थित CPI(M) के नेता सुभाष मुंडा के कार्यालय में घुसकर ताबातोड़ फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में सुभाष मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई.
रांची में हुई इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. लोग शासन-प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. कई जगह पर लोगों ने उग्र प्रदर्शन भी किया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अपराधियों ने जिनकी संख्या 4 बताई जा रही है सुभाष मुंडा के कार्यालय में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की लगभग आधा दर्जन से भी अधिक गोलियां सुभाष मुंडा पर चलाई गई.
अपराध की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ने इस आपराधिक घटना के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ शुरू कर दी गई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इस घटना के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि सुभाष मुंडा की हत्या के बाद उग्र हुए लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर पत्थरबाजी भी की गई. मौके पर जा रही पुलिस पार्टी उग्र प्रदर्शन के कारण पहले आगे नहीं जा पायी लेकिन बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया तब जाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच पाए.
जिस वक्त रांची स्थित कार्यालय में सुभाष मुंडा पर गोलीबारी की घटना हुई दो अन्य लोग भी वहां मौजूद थे. इन लोगों ने पुलिस को इस घटना की विस्तृत जानकारी दी है. इन लोगों ने यह बतलाया कि मौके पर चार अपराधी आए थे और उनके पास बंदूके थी. इन दोनों प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि अपराधी तेजी से अंदर दाखिल हुए और बिना किसी बातचीत के ही फायरिंग शुरू कर दी.
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूरे शहर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बताते चलें कि सीपीआई नेता सुभाष मुंडा झारखंड विधानसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं वह पिछले चुनाव में मांडर विधानसभा से चुनावी मैदान में थे.सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने कहा है कि इलाके में पुलिस की दबिश बढ़ा दी गई है और जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.