Oppenheimer Controversy: हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer पर भगवत गीता का अपमान करने के आरोप

Oppenheimer Controversy
Share

Oppenheimer Controversy: हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer पर छिड़ा विवाद इंटिमेट सीन के दौरान भगवत गीता का पाठ करने पर लोगों को आपत्ति फिर भी पहले दिन ही ज़बरदस्त कमाई कई फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड

हॉलीवुड(Hollywood) फिल्म Oppenheimer का भारत में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी हाउसफुल जा रही है. लोग महंगे टिकट खरीदकर भी फिल्म को देखना चाह रहे हैं लेकिन यह फिल्म अब विवादों में घिर आया है.इस फिल्म को मशहूर  Film Director Chirstopher Nolan ने बनाया है.

इस फिल्म में एक सीन के दौरान इस फिल्म का नायक गीता पाठ करता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन यहां विवाद गीता पाठ करने को लेकर नहीं है बल्कि गीता पाठ जिस अवस्था में की जा रही है उसको लेकर है. दरअसल इस फिल्म का नायक इंटिमेट सीन के दौरान गीता पाठ करता हुआ दिखाया गया है. जिसके बाद लोगों का गुस्सा इस फिल्म पर निकल रहा है. कई जगह इस फिल्म को बायकाट करने की भी मांग मांगे उठी हैं.

ओपनहाइमर फिल्म परमाणु बम का निर्माण करने वाले जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जीवनी पर आधारित है. ओपनहाइमर एक अमेरिकी वैज्ञानिक थे और उन्हें फादर ऑफ एटॉमिक बम(Father Of Atomic Bomb) भी कहा जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि अगर ओपेनहाइमर नहीं होते तो द्वितीय विश्वयुद्ध(Second World War) की समाप्ति भी नहीं होती. क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति में परमाणु बम का अहम रोल था जिसे जापान पर अमेरिका ने गिराया था.

Oppenheimer करते थे गीता पाठ: यह फिल्म परमाणु वैज्ञानिक(J.Robert Oppenheimer) के जीवन पर आधारित है. ऐसा कहा जाता है कि ओपेनहाइमर भगवत गीता(Bhagvat Geeta) का पाठ किया करते थे और इस कारण ही उन्हें फिल्म में भी गीता पाठ करते हुए दिखाया गया है, जिस पर कि विवाद छिड़ा है. लेकिन विवाद एक तरफ और दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म के टिकट ढाई हजार रुपए से भी अधिक दामों में खरीद कर लोग देखने जा रहे हैं.यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हुई है.

कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने एक बार फिर से सिनेमाघरों की रौनक को लौटा दी है. इस फिल्म को मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है. लेकिन अब जब यह फिल्म रिलीज हुई है और इसमें इंटिमेट सीन के दौरान गीता पाठ करते हुए दिखाया गया है तो लोग इस सीन को इस फिल्म से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.

वहीं अगर इस फ़िल्म पर सेंसर बोर्ड की बात करें तो भारतीय फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इस फिल्म को ए ग्रेड दिया है. इस फिल्म को 18 वर्ष से अधिक उम्र के ही लोग देख सकते हैं. लेकिन सेंसर बोर्ड ने इंटिमेट सीन के दौरान गीता पाठ करने वाले सीन को हटाने को लेकर आखिर क्यों कुछ नहीं कहा इस पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और जमकर सेंसर बोर्ड पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Oppenheimer Box office Collection: अगर Hollywood Movie ओपनहाइमर की कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसने पहले दिन ही 13.5 करोड़ रुपए से भी अधिक की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है. इस फिल्म ने ओपनिंग कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अगर बात हॉलीवुड फिल्मों की करें तो फास्ट एंड फ्यूरियस(Fast and Furious 10) ने पहले दिन 10 से 13 करोड़ के बीच रुपए कमाए थे जबकि ओपनहाइमर ने पहले दिन ही 13.5 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बना दिया है. इसने ऑपनिंग डे कमाई के मामले में मिशन इंपॉसिबल 7 (Mission Impossible 7) को भी पीछे छोड़ दिया है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा