Sahara Refund Portal: सहारा रिफंड पोर्टल से सहारा(Sahara) के करोड़ों निवेशकों को मिलेंगे उनके डूबे पैसे आज हो रहा है पोर्टल लॉन्च जानिए पूरी जानकारी
सहारा(Sahara) में लोगों के डूबे पैसों को वापस करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल(Sahara Refund Portal) कि आज लॉन्चिंग की जाएगी. इस रिफंड पोर्टल से सहारा में निवेशकों के डूबे पैसों को वापस किया जाएगा. इस पोर्टल के लांच होने से सहारा में निवेश करने वाले 10 करोड़ लोगों के घर फिर से एक बार खुशियां लौट आएगी.
एक जमाना था जब सहारा इंडिया(Sahara India) ने खूब नाम कमाया था. लोगों ने जमकर इसमें निवेश किया लेकिन लोगों के पैसे जब फंसने लगे तो उनके होश फाख्ता हो गए. सहारा इंडिया में खासकर उत्तर भारत के राज्यों से ज्यादा निवेश किया गया और निवेशकों में भी कम आमदनी वाले लोग ज्यादा थे. निवेशकों में लाखों की संख्या उन लोगों की है जो कि रेहड़ी पटरी मजदूरी करते थे.
भारत के उत्तर भारतीय राज्य बिहार मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश से सहारा इंडिया में निवेश करने वालों की संख्या सबसे अधिक है. लोगों का सहारा इंडिया पर भरोसा बेहद ही ज्यादा था और यह भरोसा आगे भी कायम रहता अगर साल 2009 में सहारा इंडिया की पोल ना खुलती.
दरअसल साल 2009 में सहारा इंडिया अपना IPO लेकर आने वाला था और इसी आईपीओ के कारण सहारा इंडिया के गोलमाल का पता चला. जब सेबी(SEBI) ने जांच की तो पता चला कि सहारा इंडिया ने अवैध रूप से एक बड़ी रकम लोगों से जुटाई है. यह रकम इतनी बड़ी है कि आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. सहारा इंडिया ने गलत तरीके से जो रकम जुटाई थी वह थी 24 हजार करोड़.
सहारा इंडिया में लोगों का पैसा मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी वापस नहीं किया जा रहा था. आए दिन सहारा इंडिया के एजेंट और निवेशकों के बीच झगड़े होने लगे निवेशकों को एजेंटों के द्वारा भरोसा दिलाया जाता था लेकिन एजेंटों को भी यह पता नहीं था कि आखिर असल मे क्या हो रहा है.
जब लोगों की उम्मीद टूटने लगी और यह मामला मीडिया में सुर्ख़ियों में आने तो सरकार पर भी दबाव बना और सरकार ने निवेशकों के पैसे को लौटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. सुप्रीम कोर्ट ने भी निवेशकों को राहत देते हुए ₹5000 करोड़ ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया.
सरकार की तरफ से निवेशकों के पैसे वापस कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट(SC) में सहकारिता मंत्रालय ने अर्जी लगाई थी. बताते चलें कि सहारा सेबी फंड में अभी ₹24000 करोड़ जमा है. सहारा रिफंड पोर्टल से 10 करोड़ लोगों को पैसे वापस मिलने की संभावना है लेकिन इसके लिए लोगों को पोर्टल में दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करना होगा.
सहारा रिफंड पोर्टल(Sahara Refund Portal) को आज गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा लांच किया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्री भी हैं. सरकार की ओर से निवेशकों के पैसे लौटाए जाने को लेकर जो कदम उठाए गए हैं उसकी सब तरफ सराहना हो रही है. लेकिन जिन लोगों का पैसा सहारा में फंसा है उनको प्राप्त करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल के निर्देशों का पालन करना होगा.
यहां यह बताना जरूरी है कि सहारा रिफंड पोर्टल से उन्हीं निवेशकों को पैसे दिए जाएंगे जिनकी मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. पैसे वापस लेने के लिए निवेशकों को अपने सभी दस्तावेजों को ठीक कर लेना होगा. इसके लिए बेहतर यह होगा कि जिन सहारा एजेंटों(Sahara Agent) के द्वारा उन्होंने अपने पैसे जमा करवाए थे उनसे संपर्क करें और उनकी मदद से अपने पैसे को प्राप्त करें. यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि निवेशकों को सबसे पहले यह पता करना होगा कि उन्होंने जो पैसे सहारा में जमा किया है वह किस को-ऑपरेटिव में जमा किया गया है.
सहारा(Sahara) की सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी इत्यादि में पैसे जमा करने वाले निवेशकों के लिए आज निश्चित तौर पर खुशी का दिन है. सहारा रिफंड पोर्टल(Sahara Refund Portal) पर जाने के बाद निवेशकों को इस बात की भी जानकारी मिलेगी की उन्हें किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और साथ ही इस पोर्टल पर पैसा रिफंड दिलाने में सहारा एजेंटों की क्या भूमिका होगी इसकी भी जानकारी मिलेगी.