Manoj Muntashir Apologized: विवादित फिल्म आदिपुरुष(Adipurush) के लेखक मनोज मुंतशिर अब जोड़ रहे हैं हाथ बिना शर्त मांगी माफी जानिए क्या कहा
आदिपुरुष(Adipurush) फिल्म के विवादित डायलॉग लिखने वाले मशहूर फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर(Manoj Muntashir) को आखिर कोर्ट की फटकार और दर्शकों की नाराजगी ने झुका ही दिया. जो मनोज मुंतशिर अपने घटिया डायलॉग पर अड़े हुए थे और उसका बचाव करते नजर आते थे आज उसी मनोज मुंतशिर ने दर्शकों से माफी मांग ली है. पहले मनोज मुंतशिर किसी भी तरह से माफी मांगने को लेकर इनकार करते रहे थे.
Manoj Muntashir ने माफीनामें में क्या कहा :मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उस पोस्ट में मनोज मुंतशिर ने लिखा है कि मैं दर्शकों से हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं. आदिपुरुष से जिनकी भी भावनाएं आहत हुई है मैं उसके लिए उनसे माफी मांग रहा हूं. मनोज मुंतशिर ने अपने पोस्ट में साधु संतों और श्री राम भक्तों का भी जिक्र किया है और उनसे विनम्र रूप से माफी मांगी है.
मनोज मुंतशिर ने लिखा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं अपने सभी भाई-बहनों पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त शमा मांगता हूं..
मनोज मुंतशिर ने अपने माफीनामें में आगे लिखा है भगवान बजरंगबली हम सब पर कृपा करें हमें एक और अटूट रह कर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें. यहां यह बताना जरूरी है कि मनोज मुंतशिर का यह माफीनामा तब आया है जब उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ा है. क्योंकि कोर्ट ने भी उनके डायलॉग को लेकर सख्त टिप्पणी की थी साथ ही दर्शकों की नाराजगी तो बनी हुई है ही.
अगर बात आदिपुरुष फिल्म की करें तो इस फिल्म में डायलॉग ही नहीं बल्कि एक्टिंग से लेकर राम सीता हनुमान रावण के पहनावे पर भी विवाद उठा था और देखना यह है कि मनोज मुंतशिर का यह माफीनामा कितना काम करता है. यहां एक दिलचस्प बात और रही कि इस फिल्म में सबसे ज्यादा विरोध मनोज मुंतशिर को ही झेलना पड़ा जबकि इस फिल्म को बनाया था ओम रावत(Ohm Rawat) ने. ओम रावत को लेकर ज्यादा टीका टिप्पणी सामने नहीं आई है लेकिन कोर्ट ने इन सभी लोगों पर सख्त टिप्पणी की है.
आदिपुरुष से जुड़ा मामला(Adipurush Case) अभी न्यायालय में विचाराधीन है और अब देखना यह है कि न्यायालय इस संबंध में अपना क्या फैसला सुनाती है. अभी तक न्यायालय का रुख इस फिल्म को लेकर बेहद ही सख्त दिख रहा है. साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी बातें सामने आई है कि इस फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को इस फिल्म से उपजे विवाद के कारण कई बड़े प्रोजेक्ट से हटाया गया है. साथ ही उन्हें नए प्रोजेक्ट में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मनोज मुंतशिर पहली बार विवाद में फंसे हों ऐसी बात नहीं है. मनोज मुंतशिर पर कई बार ऐसे आरोप लगे हैं कि उन्होंने जो गाने कुछ फिल्मों में लिखे हैं उनमेंंकुछ चोरी की गई हैं. इस पर भी मनोज मुंतशिर ने अपना पक्ष रखा था और उनका कहना था कि यहां कुछ भी मौलिक नहीं है और वह कहीं ना कहीं से इंस्पायर होकर ही लिखते हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब मनोज मुंतशिर की एक किताब में एक विदेशी राइटर की कविता हुबहू हिंदी में ट्रांसलेट की गई थी. लेकिन यहां यह भी बताना जरूरी है कि मनोज मुंतशिर पहले राइटर नहीं है जिन पर गाने को चोरी करने का आरोप लगा है ऐसे कई राइटर हैं जिन पर ऐसे आरोप पहले भी लग चुके हैं.