Hardeep Singh Nijjar Murder: अब तक की सबसे बड़ी खबर हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या NIA ने 10 लाख का रखा था इनाम
Hardeep Singh Nijjar Murder Case: अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस(SFJ) के नेता हरदीप सिंह निज्जर को अज्ञात हमलावरों ने कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. हरदीप सिंह निज्जर हत्या की खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई. बताते चलें कि हरदीप सिंह निज्जर पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा था.
हाल ही में जब एनआईए ने 41 आतंकवादियों की सूची जारी की थी तो उसमें हरदीप सिंह निज्जर(Hardeep Singh Nijjar) का भी नाम शामिल था. हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स(KTF) का मुखिया भी बताया जा रहा है. हरदीप सिंह निज्जर कनाडा(Canada) में रहकर भारत के खिलाफ साजिश रचता था और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहता था.
कहां से है हरदीप सिंह निज्जर(Hardeep Singh Nijjar)
हरदीप सिंह निज्जर का संबंध भारत के पंजाब राज्य के जालंधर से है. हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के हर सिंह पुरा गांव का रहने वाला है. भारत में वह कई मामले में वांछित है. हरदीप सिंह निज्जर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भड़काऊ भाषण और फोटो पोस्ट करता था.
पंजाब पुलिस ने कई मामलों में हरदीप सिंह को आरोपी बनाया है. हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. कई मामलों में वांछित चल रहे हरदीप सिंह निज्जर की संपत्ति को पंजाब पुलिस ने जब्त भी किया था. साल 2020 में पंजाब पुलिस ने हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी.
बताया जा रहा है कि आज हरदीप सिंह निज्जर(Hardeep Singh Nijjar) की हत्या उस समय हुई जब वह कनाडा(Canada)के कोलंबिया स्टेट के सरे शहर में गुरु नानक गुरुद्वारे के पास था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हरदीप सिंह निज्जर को गुरुद्वारे के पास अज्ञात बाइक सवार जिनकी संख्या 2 बताई जा रही है गोली मार दी.