Sanjeev Jeeva Murder Case: संजीव जीवा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गोली चलाने वाला शूटर गिरफ्तार
आज लखनऊ के सिविल कोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा(Sanjeev Jeeva) को गोली मारी गई. अस्पताल ले जाने के बाद उसकी तत्काल मौत हो गई. इस हत्याकांड(Sanjeev Jeeva Murder Case) में पुलिस को अब बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने संजीव जीवा पर गोली चलाने वाले आरोपी(Sanjeev Jeeva Murder Case Shooter) को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने मीडिया को दी है.
बताते चलें कि आज संजीव जीवा को बीजेपी नेता की हत्या(BJP Leader Murder Case) के संबंध में लखनऊ सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां उस पर गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो संजीव जीवा पर गोली चलाने वाला वकील की भेस में आया था. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि संजीव जीवा की हत्या क्यों की गई.
संजीव जीवा की हत्या होने के बाद कोर्ट परिसर में जय श्रीराम के नारे लगने शुरू हो गए साथ ही कुछ लोगों ने यह भी नारे लगाए अभी तो यह अंगड़ाई है अभी लड़ाई बाकी है. पुलिस ने लोगों को वहां से हटाना चाहा लेकिन लोग वहां से नहीं हटे.
संजीव जीवा हत्याकांड पर अखिलेश का तंज: संजीव जीवा हत्याकांड के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. संजीव जीवा हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसा है. जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों ने संजीव जीवा हत्याकांड पर अखिलेश से सवाल पूछा तो अखिलेश ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा.
अखिलेश ने बड़े ही मजाकिया लहजे में कहा कि अगर मैं संजीव जीवा हत्याकांड पर कुछ बोलूंगा तो यह भी अफवाह उड़ाने में देर नहीं लगेगी कि संजीव जीवा की हत्या भी समाजवादियों ने कर दी है. अखिलेश यादव का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं संजीव जीवा की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन पर फिर से उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं. लोगों का कहना है कि इस प्रकार दिनदहाड़े वह भी न्यायालय परिसर में किसी की हत्या हो जाना मामूली बात नहीं है. पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है.
लेकिन पुलिस ने यह जरूर बतलाया है कि संजीव जीवा पर जब गोली चलाई गई तो उसमें एक पुलिस वाले को भी गोली लगी है. पुलिस वाले का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट में एक महिला और उसकी मासूम बेटी भी इस गोली कांड में घायल होने की सूचना मिली है और दोनो का अभी इलाज चल रहा है.
लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर में जब संजीव जीवा पर गोली चलाई गई उस समय वह भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी. इस प्रकार से भीड़-भाड़ वाली जगह में हत्याकांड को अंजाम देना बेहद ही दुस्साहस भरा कदम है. भीड़-भाड़ में गोली चलने से भारी अफरा-तफरी मच सकती थी और वहां गोली से और भी कई लोग भी घायल हो सकते थे. पुलिस प्रशासन को अब इस बात पर जरूर सोचना होगा कि आखिर अपराधियों के मनोबल इतने क्यों बढ रहे हैं और इस प्रकार की हत्याएं क्यों हो रही हैं.
संजीव जीवा हत्याकांड सुर्खियों में क्यों: संजीव जीवा हत्याकांड(Sanjeev Jeeva Murder Case) इसलिए भी सुर्खियों में आ गया है क्योंकि संजीव जीवा को कुख्यात गैंगस्टर और माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद ही खास गुर्गा बताया जाता है. मुख्तार अंसारी को कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता की हत्या के संबंध में दोषी ठहराया गया है और उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. सूत्रों के हवाले से यह खबर भी सामने आई है कि संजीव जीवा हत्याकांड के बाद मुख्तार अंसारी बेहद ही घबराया हुआ है. वैसे तो मुख्तार अंसारी की घबराहट उस समय से ही बढ़ी हुई है जब बेखौफ अपराधियों ने कुख्यात अतीक अहमद की पुलिस की मौजूदगी में हत्या कर दी थी.