Gadar Trailer Release 4k Video: गदर के ट्रेलर ने मचाया धमाल लोग करने लगे पुराने दिनों को याद 9 June को सिनेमाघरों में होगी फिर से वापसी

Gadar Trailer
Share

Gadar Trailer Release 4k Video: गदर का ट्रेलर हुआ रिलीज कुछ घंटों में ही तोड़े सारे रिकॉर्ड 4K हाई डेफिनेशन और डॉल्बी साउंड का कमाल 9 जून को फिर से हो रहा है सिनेमा घरों में रिलीज

Gadar Trailer Release:सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा(Gadar Ek Prem Katha) ने एक बार फिर से गदर मचा दी है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर बेहद ही नॉस्टैल्जिक है. टेलर को देख लोगों का यही कहना है कि अब उन्हें 9 जून का इंतजार है जब यह फिल्म फिर से एक बार सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Why Gadar Ek Prem Katha Will Release Again: मालूम हो कि Gdar 2 फिल्म से पहले पुरानी गदर फिल्म को नए कलेवर में सिनेमाघरों में 9 जून को रिलीज किया जा रहा है. अब आप कहेंगे कि आखिर पुराने फिल्म को फिर से एक बार क्यों रिलीज किया जा रहा है. इसके पीछे जो मुख्य वजह है वह है लोगों को 22 साल के बाद एक बार फिर से इस फिल्म की यादें ताजा कराना और फिल्म को नए अंदाज में पेश करना. इस बार गदर फिल्म को 4K हाई डेफिनेशन वीडियो और डॉल्बी साउंड के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.

9 जून को सिनेमाघरों में गदर को एक बार फिर से रिलीज किया जाएगा. लेकिन उससे पहले ग़दर का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है ट्रेलर में वही पुराने डायलॉग हिंदुस्तान जिंदाबाद है जिंदाबाद था जिंदाबाद रहेगा गूंज रहा है. सनी देओल की दमदार आवाज ने एक बार फिर से दर्शकों लाजवाब कर दिया है.

वैसे तो गदर फिल्म(Gadar Movie) को लोग सिनेमाघरों में पहले भी देख चुके हैं और अक्सर यह फिल्म टीवी पर भी चलती रहती है लेकिन इसको नए रूप में यानी अच्छी क्वालिटी साउंड और हाई डेफिनेशन वीडियो(Gadar in 4k) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है तो दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में जरूर देखना चाहेंगे और अपनी पुरानी यादें ताजा करना चाहेंगे. वहीं नए दर्शकों की बात करें तो वह भी इस फिल्म को एक बार फिर से सिनेमा घरों में जाकर देखना चाहते हैं.

अब देखना यह है कि सिनेमाघरों में इस फिल्म को कितनी तवज्जो मिलती है. वैसे अभी एक फिल्म केरला स्टोरी ने काफी सुर्खियां बटोरी है. ऐसे में गदर का एक बार फिर से रिलीज होना फिल्म निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.बताते चलें कि गदर 22 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमरीश पुरी खलनायक की भूमिका में थे वहीं सनी देवल तारा सिंह की भूमिका में थे. सनी देओल ने  बेहद दमदार भूमिका को लोगों के सामने पेश किया था.

अमीषा पटेल और सनी देवल की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में सबसे ज्यादा जिस सीन की चर्चा हुई थी वह सीन था सनी देओल का पाकिस्तान जाकर चापाकल(Hand Pump In Gadar) को जमीन से उखाड़ना और उनका वह बेहद ही मशहूर डायलॉग हिंदुस्तान जिंदाबाद है जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा.

ग़दर फिल्म(Gadar) के गानों ने भी उस जमाने में ही नहीं बल्कि आज भी लोगों के बीच में वही स्थान बनाए हुए हैं. उड़ जा काले कावा गीत आज भी जब लोग सुनते हैं तो अपने इमोशन को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है और आंखें भर आती हैं.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा