The Kerala Story की सफलता पर फिल्म डायरेक्टर Ram Gopal Verma ने कह दी बड़ी बात

The Kerala Story
Share

The Kerala Story को लेकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर Ram Gopal Verma के बेबाक बोल Bollywood को दिखाया आईना

The Kerala Story Ram Gopal Verma Vs Bollywood: द केरला स्टोरी फिल्म रोज सफलता के नए मुकाम हासिल करती जा रही है. इस फिल्म पर जितना ज्यादा विवाद हो रहा है इस फिल्म को उतनी ही ज्यादा सफलता मिलती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को बनाने में  30 करोड़ का खर्च आया था लेकिन इस फिल्म ने 200 करोड़ के करीब कमाई कर ली है.

इस फिल्म(The Kerala Story) को लेकर पहले तो यह कहा जा रहा था कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिलेगी और दर्शक इसे नकार देंगे. लेकिन इस फिल्म ने सभी को गलत साबित करते हुए सफलता के नए आयाम हासिल कर लिए हैं. कुछ राज्यों में इस फिल्म को प्रतिबंधित भी किया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सब कुछ ठीक हो गया.

द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर बॉलीवुड में भी लोगों की राय बटी हुई है. शुरुआती दौर में जहां इस फिल्म को अधिकांश फिल्म डायरेक्टर्स, बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने पूरी तरह खारिज कर दी थी लेकिन अब तक केरला स्टोरी के समर्थन में खुलकर लोग सामने आने लगे हैं. इसी संदर्भ में आज एक और नाम जुड़ गया है और वह कोई मामूली नाम नहीं है बल्कि फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा(Ram Gopal Verma) हैं.

रामगोपाल वर्मा ने केरला स्टोरी फिल्म पर बेबाक होकर अपनी राय रखी है. उन्होंने इस फिल्म को पूरी तरह से सपोर्ट किया और बॉलीवुड को आड़े हाथों लिया. फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म की सफलता पर बॉलीवुड की तरफ से जो चुप्पी साधी जा रही है उस पर सवाल खड़ा किया है.

रामगोपाल वर्मा ने  अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि “it’s Difficult to learn The Kerala Story because it’s Easy to Copy a lie But difficult to copy Truth”.

अगर रामगोपाल वर्मा ने जो कहा है उसे स्पष्ट शब्दों में समझा जाए तो जाए तो बस उन्होंने यही कहा है कि लोग झूठ बोलने में बहुत सहज है और कोई अगर सच दिखाता है तो हम चौक जाते हैं असहज हो जाते हैं.

रामगोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने बॉलीवुड को लेकर और भी गंभीर बातें कही है. रामगोपाल वर्मा के केरला स्टोरी के सपोर्ट में आने के बाद फिर से बॉलीवुड को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने लगे हैं. लोगों का कहना है कि बॉलीवुड वही चीजें दिखाता है जो कि इन्हें सूट करता है और यह सच्चाई से हमेशा दूर भागती है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा