Dhirendra Shastri Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को कानून तोड़ना पड़ा महंगा पटना पुलिस ने लगाया जुर्माना
बागेश्वर धाम वाले बाबा वीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shastri Bageshwar Baba) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. खासकर उनका पटना दौरा. पटना में उनके कार्यक्रम के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसके बाद अव्यवस्था का माहौल पैदा हो गया था. खुद धीरेंद्र शास्त्री ने भी लोगों को घर से ही कथा सुनने की गुजारिश की थी. कथा सुनने आए लोगों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई थी और उमस भरी गर्मी भारी भीड़ के कारण कई लोग मौके पर बेहोश हो गए थे.
लेकिन पटना पुलिस द्वारा जो जुर्माना लगाया गया है वह कानून तोड़ने के संबंध में है. धीरेंद्र शास्त्री पर पटना पुलिस ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया. जिस दिन वह पटना पहुंचे थे उस दिन सांंसद मनोज तिवारी के साथ वह कार में सवार होकर होटल तक आए थे लेकिन कार में सवार धीरेंद्र शास्त्री मनोज तिवारी और बेगूसराय के सांसद एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया था.
पटना ट्रैफिक पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली पटना ट्रैफिक पुलिस ने जिस रास्ते से धीरेंद्र शास्त्री अपने होटल तक गए थे उस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. जिसमें आरोप सच साबित हुए इसलिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1000 का जुर्माना लगाया गया है.
बताते चलें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को खुद मनोज तिवारी ड्राइवर बन एयरपोर्ट से होटल तक ले गए थे. कार की पिछली सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बैठे हुए थे. वैसे तो धीरेंद्र शास्त्री का पटना आगमन पूरी तरह से विवादों में घिरा रहा. उनके दौरे पर जमकर राजनीति हुई. लालू प्रसाद यादव से लेकर नीतीश कुमार तक ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान जारी किया.
पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना लगाए जाने के साथ साथ धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shastri Bageshwar Baba) की मुश्किल एक और बात को लेकर बढ सकती है. दरअसल जिस दिन धीरेंद्र शास्त्री पटना से वापस आ रहे थे उस दिन एयरपोर्ट पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे. जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से यह सवाल पूछे कि आखिर कैसे नियम कानून को ताक पर रखकर इतने लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे. लोग एयरपोर्ट पर ही नहीं पहुंचे बल्कि रनवे के करीब भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. अब देखना यह है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस पर क्या संज्ञान लेता है.