Chandra Grahan 2023 India: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण भारत में भी आएगा नज़र सूतक काल को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने 130 साल बाद बुद्ध पुर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण पर सिद्धि योग का बना महासंयोग
Chandra Grahan 2023 India:चंद्र ग्रहण 2023(Lunar Eclips 2023) को लेकर सभी शंकाओं का समाधान हो गया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो चंद्र ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा.पहले लोगों को इस बात को लेकर स्थिति साफ नहीं थी कि साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं साथ ही सूतक काल को लेकर भी लोगों के मन में सवाल थे.अब यह साफ हो गया है कि भारत में भी सूतक काल मान्य होगा. आगे हम जानेंगे भारत में कब से कब तक सूतक काल रहेगा. और Chandra Grahan 2023 Timing को भी जानेंगे.
मालूम हो कि 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा(Budh Purnima 2023) भी है. कहा जा रहा है कि 5 मई को महासंंयोग लगेगा जो 130 सालों के बाद हो रहा है क्योंकि बुद्ध पूर्णिमा पर सिद्धि योग 2023 भी बन रहा है. सिद्धि योग इस संंयोग की वजह से महायोग बन गया गया है. इस महायोग में पुण्य कार्यो को करने से का इसका फल सामान्य दिनों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा होता है .किसी विशेष दिन सिद्धि योग बनने का विशेष महत्व होता है. बुद्ध पूर्णिमा तुला राशि वालों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार बुद्ध पूर्णिमा तुला राशी में होगी.
Chandra Grahan 2023 Timing India: भारत में चंद्र ग्रहण की शुरुआत 5 मई की रात 8.44 बजे से होगी और 10.44 बजे पर उच्चतम बिंदु पर होगा तथा 6 मई 1.02 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा. सूतक काल की बात करें तो चंद्र ग्रहण के लिए इसकी समय सीमा सूर्य ग्रहण से अलग होती है. जहां सूर्य ग्रहण के लिए 12 घंटे का सूतक काल माना जात है तो वहीं चन्द्र ग्रहण के लिए 9 घंटे का यानी 5 मई को चंद्र ग्रहण लगने के समय से 9 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाएगा. मान्यताओंं के अनुसार सूतक काल में किसी भी प्र्कार के धार्मिक कार्य ना करने की सलाह दी जाती है. साल 2023 का चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. यानी इसे आसानी से नहीं देखा जा सकेगा.
.