Met Gala 2023 Big Update: मेट गला 2023 में आलिया भट्ट बिखेरेगी अपना जलवा या उड़ेगा मजाक जानिए Met Gala की रोचक बातें

Met Gala 2023
Share

Met Gala 2023 Red Carpet Alia Bhatt Look: मेट गला इवेंट 2023 रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट कैसी आएंगी नज़र सबको है इंतजार जानिए ये इवेंट इतना लोकप्रिय क्यों है 

Met Gala 2023 : मेट गला इवेंट को लेकर इस बार भारत में भी लोगों के बीच काफी उत्सुकता है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है मेट गला इवेंट के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट(Alia Bhatt Look Met Gala 2023)को देखने का मौका. बताते चलें कि मेट गला इवेंट का आयोजन आज अमेरिका के न्यूयॉर्क में हो रहा है. मेट गला इवेंट मई महीने के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है. इसमें दुनिया भर से लोग शामिल होने आते हैं. इस इवेंट की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें जो लोग शामिल होते हैं उनके ड्रेस सेंस को लेकर काफी चर्चा होती है.

इस बार मेट गला इवेंट 2023 में भारत से आलिया भट्ट शामिल होने जा रही हैं. आलिया भट्ट ने बीते दिनों है अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्म फेयर अवार्ड जीता था. जिसके जिसके बाद से ही आलिया भट्ट काफी चर्चा में है और आज मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट के लुक को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा है.

Alia Bhatt Look At Met Gala 2023 : बताते चलें कि Met Gala में दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर आज दीपिका पादुकोण भी ट्रेंड कर रही हैं. वहीं कहा जा रहा है कि पता नहीं आलिया भट्ट आज मेट गला इवेंट के रेड कारपेट पर किस रूप में नजर आएंगी. बताते चलें कि आलिया भट्ट भारत में काफी चर्चा में रहती हैं. उन पर काफी चुटकुले भी बनते हैं. अब देखना यह है कि मेट गला इवेंट में आलिया के लुक को लेकर लोगों की क्या राय रहती है.

Met Gala 2023 कुछ महत्वपूर्ण जानकारी: Met Gala Event मई महीने के पहले सोमवार को प्रत्येक साल आयोजित किया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1948 में हुई थी. इसमें विश्व भर से नामचीन हस्तियां शामिल होती हैं. इस इवेंट में शामिल होने वाले लोग कभी-कभी अपने डिफरेंट लुक जो कि सामान्य तौर पर नहीं देखा जाता चर्चा में आ जाते हैंं. इस बार मेट गाला इवेंट 2023 अमेरिका के न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम आफ आर्ट (New York Metropolitan Museum Of Arts) में आयोजित किया जा रहा है.मालूम हो कि Met Gala 2023 को होस्ट करने वाले प्रमुख नामों में राइटर डायरेक्ट डेरेक ब्लसबर्ग, क्लोफाइनमैन और एक्टर प्रोड्यूसर ला ला एंथिनी का नाम शामिल है.

 

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा