Bollywood Casting Director Aarti Mittal Arrested: कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल की देह व्यापार मामले में गिरफ्तारी के बाद Bollywood सवालों के घेरे में कई अभेनेत्रियों Casting Couch पर भी उठाती रही हैं सवाल
Casting Director Arti Mittal Arrested: Mumbai Bollywood की मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल को देह व्यापार मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरती मित्तल पर यह आरोप है कि वह देह व्यापार में लिफ्त हैं और कई Female Models को इस देह व्यापार के दलदल में धकेला है. आरती मित्तल का मामला इसलिए भी ज्यादा गंभीर है क्योंकि मुंबई पुलिस ने आरती मित्तल को मौका ए वारदात पर रंगे हाथों अपनी हिरासत में लिया है.
दरअसल मुंंबई पुलिस को आरती मित्तल(Casting Director Aarti Mittal) के बारे में लगातार सूचना मिल अरही थी वह भोली भाली लड्कियों(Female High Profile Models) को देह व्यापार में धकेलकर पैसा बना रही है. मुंबई पुलिस ने आरती मित्तल को पकड्ने के लिए ग्राहक बन कर सौदा तय किया. आरती ने ये सौदा 30-30 हजार यानी कुल 60 हजार रुपये में तय किया और दो मॉडल को भेजने की बात कही. जब पुलिस वहां पहुंची तो सारी बात-चीत को कैमरे में रिकार्ड कर लिया. Mumbai Police ने दो मॉडल को रेस्क्यू भी कराया है. अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि देह व्यापार के इस धंधे में और कौन कौन लोग शामिल हैं.