Delhi BJP leader Surendra Matiala Murder: दिल्ली BJP नेता सुरेंद्र मटियाला की आज शाम गोली मारकर हत्या

Delhi BJP leader Surendra Matiala Murder
,
Share

Delhi BJP leader Surendra Matiala Murder: दिल्ली में भाजपा किसान नेता सुरेंद्र मटियाला को उनके ऑफिस में उतारा मौत के घाट पुलिस प्रशासन पर उठ रहे हैं सवाल

Delhi BJP leader Surendra Matiala Murder: दिल्ली से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां नजफगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र मटियाला(Surendra Matiala) को अपराधियों ने आज शाम करीब 8.30 बजे उनके कार्यालय में गोली मार दी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला को कई गोलियां लगी हैंं. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली में इस प्रकार की हत्या से एक बार फिर दिल्ली पुलिस सवाल के घेरे में है. इस हत्याकांड के बाद क्राइम ब्रांच भी हरकत में आ गई है. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने अपनी कई टीमों को काम पर लगा दिया है. मीडिया को Dwarka डिस्ट्रिक्ट के DSP हर्षवर्धन ने सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड(Surendra Matiala Murder Case) की जानकारी दी है.

सुरेंद्र मटियाला की हत्या क्यों हुई इस बात की अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. यह आपसी रंजिश का मामला है या फिर किसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है. सुरेंद्र मटियाला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड बिंदापुर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है तो वहीं पुलिस ने भी इस इलाके में गश्त तेज कर दी है. चुकी दिल्ली पुलिस पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है इसलिए विपक्षी पार्टियां भी कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है. यह मामला और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि मरने वाला सत्ताधारी पार्टी BJP का बेहद ही सक्रिय नेता था.

इस हत्याकांड(Surendra Matiala Murder Case) के संबंध में जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके अनुसार सुरेंद्र मटियाला जोकि पूर्व काउंसलर भी हैं और najafgarh भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं वह अपने कार्यालय में बैठकर कुछ काम कर रहे थे तभी अचानक उन पर हमला हो गया. हमलावर कौन थे उनकी संख्या कितनी थी इस बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. सुरेंद्र मटियाला पर किया गया हमला इतना ताबड़तोड़ था कि उनका बचना बेहद मुश्किल था.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा