Asad Ahmed Encounter Update: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद UP STF के एनकाउंटर में ढेर तो बौखलाया गैंगस्टर अतीक अहमद अखिलेश भी किए सवाल खड़े..
Asad Ahmed Encounter Update: इलाहाबाद के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के घर का चिराग बुझा असद अहमद(Asad Ahmad) के UP STF के साथ झांसी(Jhansi) में एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद हर तरफ इस एनकाउंटर को लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही इस घटना की जानकारी अतीक अहमद को मिली कि उसका छोटा बेटा असद अहमद यूपी एसटीएफ की कार्रवाई में मारा गया है उसके होश फाख्ता हो गए और वह रोने लगा.
मीडीया रिपोर्ट की मानें तो अतीक अहमद रोते(Atiq Ahmad) बिलखते कह रहा था कि यह सब उसके पापों की सजा है.उसी के कारण आज उसका परिवार तबाह हुआ और उसके बेटे मारे जा रहे हैं. बताते चलें कि आज UP STF की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को झांसी में एक एनकाउंटर(Jhansi Encounter) के दौरान मार गिराया. उसके साथ एक और शूटर गुलाब भी एनकाउंटर में मारा गया है.
जहां इस घटना पर अधिकतर लोगों का कहना है कि यूपी पुलिस की यह कार्रवाई बहुत ही प्रशंसनीय है और ऐसे अपराधियों को इसी प्रकार से सजा दी जानी चाहिए तो वहीं UP Police की इस कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कर्ता-धर्ता और UP के EX CM अखिलेश यादव ने असद अहमद एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं.
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
क्या अतीक अहमद अब पहले की तरह नहीं रहा: बताते चलें कि अतीक अहमद को गुजरात से इलाहाबाद लाया गया है. एक मुकदमें में उसकी पेशी थी और इसी दौरान उसके बेटे का एनकाउंटर(Asad Ahmed Encounter) होना एक बड़ी बात है. इन दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में अतीक अहमद को लेकर कई सारी जानकारियां दी जा रही हैं. जिसमें सबसे बड़ी जानकारी यह है कि अतीक अहमद अब पहले की तरह नहीं रहा बल्कि वह पूरी तरह से टूट चुका है. लेकिन जिस प्रकार से राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की दिनदहाड़े इलाहाबाद में निर्मम तरीके से हत्या की गई उसे देखकर तो यही लगता है कि अभी भी इस माफिया के इरादे बदले नहीं है क्योंकि इस हत्याकांड में अतीक अहमद का पूरा खानदान नामजद है और CCTV मेंंअसद अहमद की भी पहचान हुई थी.