Salman Khan Death Threat Again: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी कॉलर ने तारीख भी बताई मचा हड़कंप एक दिन पहले ही किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर हुआ है रिलीज
Salman Khan Again threatened to kill: सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार जो धमकी दी गई है वह पिछली धमकियों से कुछ अलग है. इस कारण पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को एक अज्ञात शख्स ने कॉल किया और बतलाया की मैं सलमान खान को मार दूंगा. कॉल करने वाला यहीं नहीं रुका बल्कि उसने सलमान खान को जान से मार देने की तारीख के बारे में भी पुलिस को इत्तला दी.
Salman Khan Image Source Social Media
पुलिस को फोन करने वाले शख्स ने सलमान खान को मारने के लिए 30 तारीख का दिन तय किया है. बताते चलें कि पिछले कई महीनों से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए अपने लिए एक बुलेट प्रूफ इंपोर्टेड SUV भी मंगाई है. वहीं पुलिस ने भी सलमान खान की सुरक्षा को और चाक चौबंद कर दी है.
मालूम हो कि 10 अप्रैल को सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज किया है. इस फिल्म को लेकर सलमान खान को बहुत ही ज्यादा उम्मीद है. ट्रेलर देखकर लोगों ने भी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बतलाया है. ट्रेलर में सलमान खान का एक बेहद ही नया अंदाज देखने को मिला है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ दक्षिण भारत के भी कई कलाकारों ने काम किया है जिसमें वेंकटेश और रामचरण शामिल हैं.
Image Source Social media
सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों से उनके चाहने वालों में काफी निराशा का माहौल है लेकिन यह पहली बार नहीं है कि सलमान खान को ऐसी धमकियां मिली हैं. सलमान खान को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. अब देखना यह है कि मुंबई पुलिस इस बार इस संबंध में क्या एक्शन लेती है.
यह बात पिछले साल की है जब सलमान खान के पिता मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तो उन्हें धमकियों से भरा एक खत एक पत्थर पर मिला था. जिसमें सलमान खान को मार देने की बात कही गई थी. उस समय भी यह मामला काफी चर्चा में रहा था. लेकिन इस बार सलमान खान को सिर्फ जान से मारने की धमकी ही नहीं दी गई है बल्कि मारने वाले के द्वारा उस तारीख का भी जिक्र किया गया है.