Co-Passenger Burnt in Train: केरल में रेल यात्री द्वारा अन्य कई यात्रियों को पेट्रोल डालकर जलाए जाने के मामले में तीन रेल यात्रियों की मौत के बाद आया रेल मंत्रालय का बयान लेकिन सबसे बड़ा सवाल ट्रेन में कैसे आया पेट्रोल
Kerala Train Incident: केरल में रेल यात्रा के दौरान रेल यात्री द्वारा सह-यात्रियों को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले ने सबको हैरान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Alapuzha Kannur Epress Train में सवार होने को लेकर यात्रियों के बीच बहस हो गई. ऐसा आरोप है कि इस बहस के बाद यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य कई लोगों (घायलों की संख्यांं आठ बताई जा रही है) के घायल होने की सूचना है. आग लगाने वाला आग लगाकर फरार हो गया.
इस संबंध में(Kerala Train Fire) रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए पूरी घटना पर जांच बिठा दी है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ऐसी घटनाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी.. ट्रेन में सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी हैं कदम उठाए जाएंगे. इस घटना के बाद एक बार फिर से रेल मंत्रालय(रेलवे) अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम लोगों के निशाने पर है. आम लोगों का कहना है कि जब रेलवे भाड़ा के नाम पर यात्रियों से पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे उसूल रही है तो फिर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी रेलवे को पूरी तरह से निभानी होगी.लोगों का कहना है कि सिर्फ लग्जरी ट्रेनों के संचालन से काम नहीं चलेगा बल्कि ट्रेनों में भी सुविधाओं का विस्तार करना होगा जिसमें सबसे ज्यादा जरूरी है यात्रियों की सुरक्षा.
#WATCH यह बहुत दुर्भाग्यपुर्ण घटना है। मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है, वे इसे लेकर SIT का गठन करने वाले हैं जिसमें GRP, RPF और स्थानीय पुलिस शामिल होगी। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा: कोझिकोड जिले के एलाथूर के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक यात्री पर पेट्रोल डालकर… pic.twitter.com/5DQew7STik
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
लेकिन इन सबके बीच ये सवाल अभी भी जस का तस है कि आखिर चलती ट्रेन में यात्रियों को जलाने के लिए आरोपी ने पेट्रोल का इंतजाम कैसे किया. हम सब जांनते हैं कि ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थो को ले जाने पर पूरी तरह से रोक है. ऐसे में यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घट्ना ने सबको हैरत में डाल दिया है. रेलवे ने जांच के आदेश दे दिये हैं और पूरी स्थिति तभी साफ हो पाएअगी जब यह जांच रिपोर्ट सामने आएगी.