Bihar Kidnapped RJD Leader Recovered: बिहार अपहृत आरजेडी लीडर सुनील राय से जुड़ी बड़ी खबर पुलिस ने सकुशल किया बरामद दो अपराधी भी गिरफ्तार
बिहार पुलिस को RJD लीडर सुनील राय अपहरण मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अभी-अभी बिहार पुलिस ने यह जानकारी दी है कि अपहृत आरजेडी नेता सुनील राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने बतलाया की आरजेडी नेता के अपहरण में शामिल दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस घटना मे शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ जारी है. पुलिस के अनुसार सारण पुलिस( Bihar Saran Police) ने इस अपहरण मामले(Kidnapping Case) को निपटाने के लिए SIT का गठन किया था और एसआईटी ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की.
अपहृत आरजेडी लीडर(Kidnapped RJD Leader) की सकुशल बरामदगी के बाद बिहार पुलिस की हर तरफ हौसला अफजाई हो रही है. लोग बिहार पुलिस के इस काम की सराहना कर रहे हैं. बताते चलें कि इन दिनों बिहार में अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हो गए हैं. लेकिन बिहार पुलिस ने भी अपराधियों के हौसलों को नेस्तनाबूद करने के लिए कमर कस ली है.
आरजेडी नेता सुनील राय(RJD Leader Sunil Rai Kidnapping Case) के अपहरण के बाद नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. विपक्ष में बैठी बीजेपी का आरोप था कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लेकिन नीतीश कुमार हर बार यह कहते आए हैं कि अपराध को लेकर वह जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं और इस मामले में जिस प्रकार से त्वरित कार्रवाई हुई और आरजेडी नेता की सकुशल बरामदगी भी हुई. उससे एक बार फिर से नीतीश कुमार विरोधियों को चुप कराने में कामयाब हो गए हैं.