Throwing Currency Notes from car Video Viral: गुरुग्राम में चलती कार से सड़क पर नोट फ़ेकने वालों के खिलाफ़ अब पुलिस ने लिया संज्ञान.. होगी कार्रवाई, रोड पर नोट फेंकने का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
Gurugram रोड पर चलती कार से नोट फेकने का वीडियो(Currency Notes From Running Car) इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसे देखकर लोग हैरान हैं. लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही थी आखिर खूली सडक पर इस तरह से चलती कार से नोटों को क्योंं फ़ेका जा रहा है. अब इस संबंध में पुलिस ने बड़ी बात कही है.
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में कार से सड़क पर पैसे फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने युवक के ख़िलाफ मामला दर्ज किया।
(वायरल वीडियो की पुलिस ने पुष्टि की) pic.twitter.com/OL5cMMRuUz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2023
इस संबंध में ACP DLF ने बयान जारी किया है.इस बयान के अनुसार “सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो देखा गया, जानकारी मिली कि ये युवक किसी फिल्म के सीन को रिक्रिएट कर रहे थे। गाड़ी के नंबर के आधार पर हमने आरोपी की पहचान कर ली है। बाकी के लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है (विकास कौशिक, ACP, DLF गुरुग्राम).
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की थी. लोगों का कहना था कि इस प्रकार की घटनाओं से Road Safety को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल उठते हैंं. साथ ही रोड पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए भी खतरा उत्पन्न होता है.आज-कल आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसको बनाने के लिए Law & Order की अनदेखी की जाती है.