Oscar Awards 2023 Winners: विदेश की धरती पर RRR के Naatu-Naatu की धूम Oscar Award 2023 किया अपने नाम RRR की टीम की खुशियों का ठिकाना नहीं The Elephant Whisperers को भी Oscar Award
आखिरकार आज Oscar Awards 2023 में भारतीय फिल्म RRR के गाने Naatu-Naatu ने एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करते हुए इस Oscar Awards को अपने नाम कर लिया. एसएस राजामौली के इस फिल्म(RRR) ने भारतीयों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया. RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.
Naatu-Naatu from ‘RRR’ wins the Oscar for Best Original Song
नाटू-नाटू गाने ने ऑस्कर अवार्ड 2023 में कई विदेशी गानों को कड़ी टक्कर देते हुए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह बनाते हुए ऑस्कर अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया. S S Rajmauli की फिल्म “RRR” के गीत नाटू-नाटू के साथ साथ काई और गानों को इस लिस्ट में शामिल किया गया था. जिसमें फिल्म ब्लैक पैंथर(Black Panther) का गाना लिफ्ट मी अप(Lift Me Up Song) को भी बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. लेकिन Naatu-Naatu ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया.
जानिए Naatu-Naatu Song को किसने गाया
ऑस्कर अवार्ड 2023 में जिस नाटू- नाटू गाने ने धूम माचाया उस गाने को राहुल सिप्लीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है. इस गाने को कई भाषाओं में डब किया गया है. अगर बोल की बात करें तो इस गाने को हिंदी वर्जन में नाचो-नाचो बोल दिया गया है तो वही तमिल वर्जन में नाटू नाटू गाने ‘नाटू कोथू’ बोल दिया गया और कन्नड़ में हल्ली नाटू तो वहीं मलयालम में इसे करिनथोल के साथ रिलीज किया गया. जूनियर एनटीआर(Jr.NTR) राम चरण तेजा(Ram Charan Teja) ने नाटू-नाटू गाने पर बेहतरीन डांस किया है. वहीं अगर इस गाने की कोरियोग्राफी की बात करें तो जिसको लेकर कोरियोग्राफर को बहुत सराहा गया उस कोरियोग्राफर का नाम प्रेम रक्षित है.
अगर Oscar Awards 2023 में भारत को मिले अवार्ड की बात करें तो इस साल भारत ने दो अवार्ड जीते हैं. पहला तो Naatu-Naatu Song को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला तो वहीं डॉक्यूमेंट्री बेस्ट फिल्म The Elephant Whisperers जिसने शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में Oscar Awards 2023 को अपने नाम किया. इस फिल्म को गुनीत मोंगा और कार्तिक गोंजाल्विस ने बनाया है.