Delhi MCD Mayor Election Result:दिल्ली नगर निगम को आज मिल सकता है नया मेयर.. Delhi MCD Mayor पद किसी महिला को ही मिलेगा लेकिन वो महिला AAP या BJP से होगी इसको लेकर संशय बरकरार
Delhi MCD Mayor Election में मेयर पद के लिए SC की दखल के बाद आज चुनाव कराए जा रहे हैं. डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर में दिल्ली महापौर चुनाव आज सुबह 11 बजे शुरू हो चुका है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली को नया मेयर मिलने की उम्मीद है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) और BJP मुख्य मुकाबले में हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो MCD के मेयर चुनाव में कांग्रेस भाग नहीं लेगी.कहा जा रहा है कि कांग्रेस MCD Mayor Election का बहिष्कार करेगी.
Delhi MCD Election Mayor Candidate Name: आज दिल्ली में हो रहे नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय( Dr Shelly Oberai) को तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) को दिल्ली नगर निगम मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दोनो ही पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के दावे कर रही है.लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या अधिक होने की की वजह से इनका दावा ज्यादा मजबूत नज़र आता है. वैसे चुनाव में कुछ फेर बदल हो सकता है क्योंकि MCD Mayor Election में वोट डालने वाले पार्षदों पर दल बदल नियम लागू नही होता है और जिसका डर दोनो ही पार्टीयों को है.